राजीव गाँधी कालेज ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन एंड टेक्नोलॉजी सतना (9060) कैम्पस में इन्फोत्सव 2019 की धूम रही जिसमें ब्रेन स्टार्मिंग,शार्ट फिल्म,क्राफ्ट ,पेंटिंग, पुशअप्स एवं मेहदी की कला का भी भरपूर प्रदर्शन हुआ | जिससे सभी को एक दुसरे की छिपी हुई प्रतिभा को देखने का मौका मिला | ब्रेन स्टार्मिंग के विजेता बीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र रहे जबकि शार्ट फिल्म में बीसीए तृतीय सेमेस्टर ने बाजी मारी | वहीं दीवाली थीम पर छात्रों द्वारा इन्द्रधनुषी रंगों की छटा बिखरी | रूम डेकोरेशन और रंगोली में पीजीडीए के छात्रों नें त्यौहार की विविध झाँकियाँ प्रदर्शित की |























